छिबड़ाट एक उत्तराखंडी समाचार और सांस्कृतिक प्रोत्साहन के लिए बनाई गई वेबसाइट व यूट्यूब चैनल है. यहां हमारा प्रयास उत्तराखंड की संस्कृति, भाषा और इससे जुड़े मुद्दों को दुनिया तक पहुंचाना है.
इस वेबसाइट को सिर्फ उत्तराखंडियों को ही नहीं, बल्कि गैर उत्तराखंडियों को भी ध्यान में रखकर बनाया गया है. यहां आपको उत्तराखंड की खूबसूरती, रहस्य और पर्यटन स्थलों के बारे में जानने को मिलेगा.
इसके साथ ही उत्तराखंड से जुड़े मुद्दों जैसे कि पलायन, बेरोजगारी समेत अन्य मुद्दों पर विचार- विमर्श भी होगा. उत्तराखंड का मनोरंजन संसार भी हम यहां कवर करेंगे.
यह वेबसाइट सिर्फ एक कोशिश है उत्तराखंड और इसकी संस्कृति व खूबसूरती को दुनियाभर तक पहुंचाने की. हम इस वेबसाइट को उनके लिए एक मार्गदर्शक के तौर पर भी पेश करना चाहते हैं, जो उत्तराखंड घूमना चाहते हैं या फिर इसे करीब से जानना चाहते हैं.
छिबड़ाट में हमारी कोशिश समग्र उत्तराखंड को दिखाने की है. हमसे जुड़िए. आइए साथ मिलकर एक बेहतर दुनिया बनाने की जुगत करें.
आपके सुझाव व फीडबैक हमें जरूर भेजें
Email : chibdaat@gmail.com
Facebook : http://www.facebook.com/chibdaat
Twitter : @chibdaat
YouTube : http://www.youtube.com/c/chibdaat