पुष्पा छोरी पौड़ी खाला की… और पाणी भर लेणा कोरटीन वे जैसे गानों में अपना जलवा बिखेरने वाली अभिनेत्री रीना रावत अब हमारे बीच नहीं रही हैं।
जानकारों की मानें तो रीना रावत को 12 मार्च को हार्ट अटैक आया… इसकी वजह से उनका निधन हो गया। कुछ लोगों का ये भी कहना है कि वह काफी दिनों से बीमार चल रही थीं। लेकिन उनका निधन हृदय गति रुकने से ही हुआ, बताया जा रहा है।
रीना रावत वही अभिनेत्री हैं, जिनका पुष्पा छोरी पौड़ी खालै की गाने में डांस ने उन्हें घर-घर पहुंचाया था। रीना ने न सिर्फ उत्तराखंडी एलबमों में काम किया, बल्कि उन्होंने कई फिल्मों में अभिनय भी किया है। रीना ने भगयान बेटी,मायाजाल, घन्ना भाई चालबाज, फ्योंली जवान हवेगे जैसी फिल्मों में काम किया है।
फेसबुक पर उत्तराखंड फिल्म जगत से जुड़े कई लोग रीना को याद करते हुए पोस्ट लिख रहे हैं। एक पोस्ट के मुताबिक रीना का अंतिम संस्कार 13 मार्च को सुबह 9 बजे नजफगढ़ में किया जाएगा।
हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि रीना की आत्मा को शांति प्रदान करे। हमारा उत्तराखंड सिनेमा भले ही अपने पैरों पर अभी तक खड़ा ना हो पाया हो, लेकिन आज जितना भी उत्तराखंड सिनेमा नजर आता है तो रीना रावत जैसे कलाकारों की वजह से है। जिन्होंने उस दौर में समाज की सोच के विपरीत जाकर पहाड़ी एलबमों में अभिनय की शुरुआत की थी और उत्तराखंडी सिनेमा को जिंदा रखने का काम किया था।
हम ईश्वर से यही प्रार्थना करते हैं कि उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे। उत्तराखंडी सिनेमा उनके योगदान को हमेशा याद रखेगा।