उत्तराखंड: घर बैठे सीधे मुख्यमंत्री से करें श‍िकायत, होगा तुरंत एक्शन

उत्तराखंड सरकार ने आम लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान करने के लिए एक पोर्टल लॉन्च किया है. समाधान नाम के इस पोर्टल के जरिये आप अपनी श‍िकायत, परेशानी अथवा कोई भी बात राज्य सरकार तक पहुंचा सकते हैं. इसके अलावा आप सीधे मुख्यमंत्री त्र‍िवेंद्र सिंह रावत के सामने अपनी श‍िकायत दर्ज कर सकते हैं.

राज्य सरकार की तरफ से पोर्टल पर दिए गए परिचय में लिखा है, ”यह पोर्टल आपकी शिकायतों/समस्याओं/आग्रहों के त्वरित निस्तारण हेतु राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे विभिन्न प्रयासों में से यह एक महत्वपूर्ण एवं गम्भीर प्रयास है. यह प्रयास आपके लिए उपयोगी होगा ऐसा हमारा विश्वास है.”

”आप ऐसी समस्याओं / शिकायतों को इस पोर्टल पर दर्ज कर सकते हैं, जो उत्तराखण्ड राज्य की सीमा अधिकार क्षेत्र के अन्तर्गत हों. शिकायत / समस्याओं को आप जिलाधिकारी अथवा विभागाध्यक्ष अथवा सचिव / प्रमुख सचिव स्तर पर दर्ज कर सकते हैं, जिस पर निर्धारित अवधि में कार्यवाही कर कृत कार्यवाही की सूचना आपको इस पोर्टल के माध्यम से ही प्राप्त होगी.”

ये है साइट एड्रेस
अगर आपको भी कोई श‍िकायत या फिर अपने गांव की किसी समस्या की तरफ सरकार का ध्यान खींचना है, तो आप http://samadhan.uk.gov.in/ पर रजिस्टर करके अपनी बात रख सकते हैं. शिकायत करने के बाद आप उसकी क्या स्थ‍िति है या उसमें अभी तक क्या कदम उठाए गए हैं, इसकी जानकारी भी आपको इस पोर्टल से मिलेगी.

मुख्यमंत्री से करें श‍िकायत
सिर्फ समाधान ही नहीं, बल्क‍ि आप सीधे मुख्यमंत्री तक अपनी श‍िकायत व परेशानी पहुंचा सकते हैं. पिछले दिनों नैनीताल में पुलिस ने एक शख्स का मोबाइल 24 घंटों के भीतर ढूंढ निकाला.

दरअसल यह असर था त्र‍िवेंद्र सिंह रावत ऐप पर श‍िकायत दर्ज करने का. आप भी इस ऐप को गूगल प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तक अपनी बात पहुंचा सकते हैं.

41 विचार “उत्तराखंड: घर बैठे सीधे मुख्यमंत्री से करें श‍िकायत, होगा तुरंत एक्शन&rdquo पर;

  1. महोदय । निवेदन इस प्रकार है कि कटघरिया ( हल्दवानी ) चौराहे पर अतिक्रमण के कारण आये दिन जाम लगता है सङक व नहर के ऊपर कुछ खोखे व पक्की दुकानों का अवैध निर्माण किया गया है जिससे मार्ग मे आवागमन मे बाधा उत्पन्न हो रही है । । महोदय प्राथी द्वारा पूर्व मे भी लगभग 8 माह पहले शिकायत की गई लेकिन सिचाई विभाग व लोक निर्माण विभाग ने अतिक्रमणकारियोँ को केवल नोटिस देकर इति श्री कर ली अतिक्रमण को हटाने की कोई कार्यवाही नहीं की गई ! महोदय कटघरिया चौराहा अति व्यस्त चौराहा है भविष्य मे कोई भीदुर्घटना हो सकती है महोदय से निवेदन है कि तत्काल अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए सम्बन्धित विभाग को आदेशित करने का कष्ट करें । धन्यवाद

    Liked by 1 व्यक्ति

    • महोदय से निवेदन है कि हमारे घिना नामक तोक ग्राम Aginda जौनपुर टिहरी गढ़वाल पोस्ट ऑफिस कटल मे बिजली कि हाई ब्लड कि लेन ही जो कि tawar कि लेन है जो कि अपनी मर्जी से डाली गई है जिस कारण यह पर कई लोग बसे हुए हैं और घर के ऊपर से लेन है कई बार विभाग को सूचना दी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अतः महोदय से निवेदन है कि इस लेन को हटाने का कस्ट करे

      पसंद करें

    • माननीय मुख्यमंत्री जी हमारी ग्राम पंचायत मिर्जापुर मोहनेवाला एवं बादशाहपुर मे मौजा बादशाहपुर तहसील लक्सर जिला हरिद्वार 1500बीघे जमीन पर कुछ दबंग लोगों ने कब्ज़ा कर रखा है ओर नदी की जमीन भी कब्ज़ा रकी है ओर इस मे अधिकारियो ने कुछ भी नहीं किया ओर मैंने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन मे भी शिकायत की थी 19/3/2021को अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई आपसे यह अनुरोध है कि आप ईस मे जल्द से जल्द खाली करवाये ओर इस मे गन्ने की ओर गेहूँ की फसल बो दी है अब तक शासन की तरफ से कोई भी कार्य वाही नही की गयी

      पसंद करें

    • माननीय मुख्यमंत्री जी हमारी ग्राम पंचायत मिर्जापुर मोहनेवाला एवं बादशाहपुर मौजा बादशाहपुर तहसील लक्सर जिला हरिद्वार उत्तराखंड ग्राम सभा की जमीन 1500 बीघा जमीन कुछ दबंग लोगों ने कब्ज़ा कर रखा है ओर नदी की जमीन पर कब्ज़ा कर लिया है ओर लक्सर तहसील के अधिकारी कुछ भी नहीं किया है मेने 1905पर भी शिकायत की लेकिन अधिकारी कुछ भी नहीं करते आपसे यह अनुरोध है कि इस जमीन को जल्द से जल्द खाली करवाये

      पसंद करें

  2. झूठ बोलने की भी एक हद होती है।कितने पैसे मिलते इन लोगो को झूठ बोलने के।हमे तो 1 साल 2 महीने हो गए लेकिन आज तक न तो माननीय मुख्यमंत्री जी ने सुध ली न ही कोई समाधान हुआ।तो ये कौन लोग है जो इस पोर्टल को चला रहे हैं। जनता को बेकूफ़ बनाने की भी हद होती है।

    पसंद करें

  3. महोदय आपको अवगत करना है अठूरवाला वार्ड सं 09 में कलक्टर द्वारा लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़क का काम आधा अधूरा छोड़ दिया गया तथा सड़क पर बहुत बड़े बड़े खडडे हो गए हैं तथा सड़क पर कई दुर्घटनायें हो गयी अत: आपसे निवेदन है कि सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित कर काम शुरू कराने की कृपा करें
    धन्यावाद
    प्रदीप नेगी
    सभासद

    पसंद करें

  4. SIR JI
    A AM SHRI CHAND NATH ASWAL FROM BHATRI (MADANPUR) TAHSEEL -KOTDWARA PAURI GARHWAL ., MY VILLAGE ALL PEOPLE HAS GONE LEFT THE VILLAGE DUE TO THERE IS NOT ROAD AND NOT PROPER LIGHT NOT
    SAUR URJA CONNECTION WATER PROBLEM NOT ANY SCHEME IN MY VILLAGE COLLEGE PROBLEM ROAD IS ONLY MADANDPUR BUT NOT CONNECTION MY VILLAGE BHATRI DUE TO THERE IS MORE GROW ANIMAL AND PEOPLE IS MORE FACING , MAY BE POSSIBLE PLEASE LOOK IN TO THE MATTER
    REGARDS
    SHRI CHAND NATHASWAL
    VILL – BHATRI (MADANPUR) PAURI GARHWAL
    CONT 9873476829

    पसंद करें

  5. SIR JI
    A AM SHRI CHAND NATH ASWAL FROM BHATRI (MADANPUR) TAHSEEL -KOTDWARA PAURI GARHWAL ., MY VILLAGE ALL PEOPLE HAS GONE LEFT THE VILLAGE DUE TO THERE IS NOT ROAD AND NOT PROPER LIGHT NOT
    SAUR URJA CONNECTION WATER PROBLEM NOT ANY SCHEME IN MY VILLAGE COLLEGE PROBLEM ROAD IS ONLY MADANDPUR BUT NOT CONNECTION MY VILLAGE BHATRI DUE TO THERE IS MORE GROW ANIMAL AND PEOPLE IS MORE FACING , MAY BE POSSIBLE PLEASE LOOK IN TO THE MATTER
    REGARDS
    SHRI CHAND NATHASWAL
    VILL – BHATRI (MADANPUR) PAURI GARHWAL
    CONT 9873476829

    पसंद करें

  6. सेवामे
    श्रीमान मुख्य मंत्री जी
    उत्तराखण्ड सरकार
    महोदय
    आपको अवगत करवाना हैं कि चोपड़ा कसलाना मोटर मार्ग 3 किलोमीटर वितिय वर्ष 2016 में बनी थी लेकिन ठेकेदारों के मिलीभगत से सुइकृत रोड़ अलाइमेंट के हिसाब से नहीं कटी है जहाँ रोड़ ने काटना था वँहा पर किसी ठेकेदार का खेत था जिसका सरकार द्वारा रजिस्ट्री भी हो रखी है विभाग के कर्मचियों के साथ मिल कर अपना खेत बच्चा दिया है मगर गांव के गरीब किसानों के खेत में ऱोड काट दी गई है जिसका लोंगो को अभी तक प्रतिकर नहीं मिला लो नि वि बड़कोट उत्तरकाशी को कई बार अवगत भी कार्य है लेकिन विभागा कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है महोदय रोड़ काटने प्र गांव के गरीब किसानों के फल दार पेड़ भी कटे हैं और फसल दार खेत भी दब गए हैं महोदय जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान जी को दिनांक 30 अगस्त 2018 को लिखित शिकायत दर्ज कराई है जिसका पत्रांक संख्या 8847 है किसी प्रकार अभी तक कार्यवाही नहीं हो रही है महोदय इस रोड़ को काटने पर लबगभग 70 परिवार है जिनका अभितक लो नि वि बड़कोट द्वारा प्रतिकर नहीं दिया गया है
    महोदय आपसे आदर अनुरोध है कि कसलाना चोपड़ा मोटर मार्ग प्रतिकार से पंचित गरीब परिवार को मध्य नजर रखते हुए तत्काल कार्यवाही के निर्देश दे ताकि उन परिवारों को उनका हक मिल सके मान्यवर इस कार्यवाही के लिए हम सदैव आजीवन आभारी रहेंगे
    धन्यवाद सहित
    समाज सेवक सोवत राणा
    ग्राम पंचायत चोपड़ा
    पो ओ देवल
    तहसील बड़कोट
    जिला उत्तरकाशी 249171
    7895371709

    पसंद करें

  7. Sewa Mai,
    Shri Maan C.M. Saheb,
    Uttarakhand,
    \Sub:- Dehra Dun Ke Garhwali Colony Mai Pani Ki Layin dene Hetu,
    sandarv,
    Is seter mai 20 se 25 parvar ke sign yukt pater dinak 6/10/2018 ke letter Homn. CM ko diya tha.or do baar nirdesh aane per bhi kohi action nahi lya gaya hai.
    sir, uttarakhand jal nigam ne abhi tak kohi bhi action nahi liya hai. or dehra dun mai garhwali colony mai abhi tak pani line nahi di gayi.
    therefore , you are requeste pl. look in to matter at earliest.
    regards.

    पसंद करें

  8. महोदय निवेदन है कि पशुपालन विभाग उत्तराखंड ने वित्तीय वर्ष 2018 19 में बद्री गाय अभियान शुरू किया था जिसमें पशुपालकों को उनका वेतन नहीं मिल पाया है जो 10 महीने के लिए मिलना सुनिश्चित कर दिया गया था महोदय मैं आपसे निवेदन करता हूं की बद्री गाय का बजट पेश किया ही नहीं गया कि पशु अधिकारियों ने इसे छिपाने की कोशिश की है

    पसंद करें

  9. सेवा में,
    श्रीमान मुख्यमंत्री
    उत्तराखंड
    राजकीय इंटर कॉलेज जौरासी(GANAI ) अल्मोड़ा की दुर्दशा के सम्बन्ध में,
    महोदय चैखुटिया और स्याल्दे ब्लॉक के बीच में स्थित आदर्श इंटर कॉलेज जौरासी जो कभी पुरे क्षेत्र की शान हुआ करता था आज अंतिम सांस लेने की कगार पर पहुंच चूका है बावजूद इसके आज भी ३५० छात्र छात्राएं यहाँ पर पढ़ाई करके अपने भविस्य को सवारने का सपना सजोये हुए हैं. महोदय आज स्कूल में न ही कोई प्रिंसिपल है, न चपरासी है, न ही कोई बाबू है, शिक्षक के नाम पर सिर्फ १२ टीचर रह गए हैं पिछले कई बर्षों से शिक्षा मंत्री.शिक्षा निदेशक, मुख्य शिक्षा अधिकारी से लेकर मुख्यमंत्री जी तक कई बार लिखित में शिकायत करने के बावजूद आज तक कुछ भी समाधान नहीं हो पाया है. स्थानीय लोग और नवचेतना विकास समिति भी देहरादून आकर लिखित में स्कूल को बचाने और बच्चों के भविस्य से खिलवाड़ न करने का आग्रह कर चुके हैं लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हो पायी I अतः फिर से निवेदन है की बच्चों के भविस्य को ध्यान में रखकर यथाशीघ्र इंटर कॉलेज में रिक्त पदों को भरने का कष्ट करें हम स्थानीय लोग हमेशा आपके आभारी रहेंगे, I धन्य

    पसंद करें

  10. उसके बाद तो पहाड़ की उस संकरी सड़क में कार रेस चालू हो गई दोनो गाड़ियां बड़ी तेज रफ्तार से उस संकरी सड़क पर दौड़े चली जा रही थी, अब आदित्य को किसी अनहोनी की आशंका हो चली थी, सहायता के लिए भी कोई दूर दूर तक नही दिख रहा था, अब पीछा करने वाली गाड़ी ने आदित्य की कार को पीछे से टक्कर मारना चालू किया , वे तेज रफ्तार से टक्कर भी मार रहे थे, आदित्य का बार बार बेलेंस गड़बड़ा रहा था, और कार का खाई में गिरने का खतरा हो गया था, रात के अंधेरे मे पहाड़ की संकरी सड़क में ये खतरनाक रेस करीब 20 – 25 मिनट चली तब तक लगातार टक्कर से आदित्य के कार का स्टेयरिंग भी थोड़ा जाम होता जा रहा था, सहायता के एक दो घर दिखे पर वो भी सड़क से 3 खेत उपर थे और उस समय रूककर उपर घर तक जाना सम्भव न था, तभी एक मोड़ पर किसी पत्थर से टकराकर आदित्य की कार सड़क पर पलट जाती है
    पत्नी के माथे पर कट लगने से खून बहना चालू हो गया, आदित्य को भी कुछ चोट आई, पर किसी को गंभीर चोट नही लगी, किसी तरह दोनो उल्टी कार से बाहर निकले , तब तक पीछे वाली कार भी आ गई , 2 -3 लोग उतरकर इस घायल अवस्था मे भी आदित्य से हाथापाई करने लगे तभी एक सूमो निकल रही थी जिसे देखकर वो हमलावर जरा शांत हुए और जब ये पता लगा कि आदित्य भी पहाड़ी है तब और नार्मल हो गए, फिर आदित्य ने 108 और अपने रिश्तेदारों को फोन मिलाना चालू किया , कुछ देर में एम्बुलेंस भी आ गई और तब हमलावरों ने ये कहानी बनानी शुरू की – इनका एक्सीडेंट हो गया था हम तो इनकी सहायता करने रुके थे वगेरह वगैरह
    एम्बुलेंस सबको लेकर आगे नंदगांव की प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तक लाती है, तब तक आदित्य के कुछ रिस्तेदार भी आ जाते है और फिर रात 3 बजे वे किसी तरह श्रीनगर चले जाते है
    अगले दिन थाना पिपलदाली में घटना की लिखित जानकारी दी जाती है, पोलिस का रवैया बहुत ढीला रहता है संभवतः उनको भी पता है कि छत्तीसगढ़ से ये लोग तो कोर्ट कार्यवाही के लिये नहीं आ पाएंगे और शायद उसमे से उनके कुछ परिचित भी थे ,मामले को ले देकर खत्म करने के मूड में दिखे, गाड़ी पूरी बर्बाद हो गई थी इसलिए आदित्य ने 2 लाख का खर्च बताया जो गरीबी का रोना रोकर किसी तरह मात्र 80,000/- की रकम चुका कर चले गए
    अब सवाल यह है, इतना बड़ा अपराध और इस बात का फायदा या कहे आदित्य की ये मजबूरी की छत्तीसगढ़ से कोर्ट की कार्यवाही में शामिल होने टिहरी नही जा सकता, हमलावरों को बचने का पूरा मौका मिल जाना क्या उचित है ?
    ऐसे हमलावर क्या राज्य की छबि को धूमिल नहीं कर रहे ?
    रात में संकरी सड़क पर पूरी स्पीड से गाड़ी को पीछे से ठोकर मारना जिससे गाड़ी खाई में गिरने की पूरी संभावना है को हत्या का प्रयास नहीं मानना होगा क्या ?
    यदि ये है तो क्या केवल रिपॉर्ट न लिखने पर वे पूरी छूट के अधिकारी हैं ?

    पसंद करें

  11. सेवा में,
    माननीय मुख्मंत्री,
    उत्तराखंड देहरादून।
    विषय : राज्य कर विभाग में विगत 10 से 12 वषों से कार्य करते हुए अपने जीवन का अमूल्य समय देने के उपरांत आज उपनल कमचारियों को बाहर करने के लिए कमेटियां गठित की जा रही है, से अवगत कराने के संबंध में।
    महोदय,
    निवेदन इस प्रकार है कि राज्य कर विभाग में सभी उपनल कर्मचारियों के द्वारा अपना अमूल्य समय लगभग दस से बारह वर्षों की सेवा देने के उपरांत आज कर्मचारियों को बाहर करने के लिए विभाग में कमेटियां गठित की जा रही हैं, जबकि राज्य कर में उपनल से कार्यरत कर्मचारियों के द्वारा राज्य को आर्थिक रूप से मजबूत करने में कहीं न कहीं उपनल कर्चारियों का योगदान भी महत्वपूर्ण रहा होगा । इस उम्र के पड़ाव में न ही कोई सर्विस की तैयारी कर सकता है, क्योंकि गवर्मेंट सर्विस के लिए 42 वर्ष आयु निर्धारित की गई है, अधिकतर कर्मचारी निर्धारित आयु सीमा क्रॉस कर चुके हैं और न ही प्राइवेट सेक्टर में कोई जॉब मिल सकती है ऐसी स्थिति में राज्य कर विभाग के उपनल कर्मचाियों के लिए घर परिवार चलना मुश्किल हो जाएगा।
    अतः महोदय से विनम्र निवेदन है कि राज्य कर विभाग में उपनल से कार्यरत कर्मचरियों के लिए न्यायोचित समाधान करने की कृपा करें उपनल कर्मचारी सदा आपके आभारी रहेंगे।
    धन्यवाद।
    भवदीय,

    समस्त राज्य कर के उपनल
    कर्मचारी, उत्तराखंड।

    पसंद करें

  12. सेवा में
    श्रीमान ,
    मुख्यमंत्री
    उत्तराखंड सरकार
    बिषय, अल्मोड़ा जिले के स्याल्दे ब्लॉक में स्थित आदर्श इण्टर कॉलेज जौरासी की बदहाली के सम्बन्ध में ,
    महोदय अल्मोड़ा जिले के स्याल्दे और चैखुटिया ब्लॉक के बिच सूंदर सी पहाड़ी पर बना आदर्श इण्टर कॉलेज जौरासी पिछले सत्तर बर्षो से पूरे इलाके में सबसे महशूर कॉलेज हुआ करता था जहाँ हजारों छात्र और छात्राएं पढ़ाई करके आज देश बिदेश में बड़े पदों पे आसीन होकर उत्तराखंड का नाम रोशन कर रहे है I
    महोदय आपको याद दिलाना चाहता हूँ की (नबचेतना सामाजिक विकास समिति जौरासी )के पदाधिकारिओं का दल कई बार देहरादून में आकर स्कूल की बदहाली के बारे में आपको लिखित
    में सूचित कर चुके है साथ ही शिक्षा मंत्री उत्तराखंड, शिक्षा निदेशक उत्तराखंड, मुख्या शिक्षा अधिकारी अल्मोड़ा से मिलकर कई बार ज्ञापन दे चुके है लेकिन सिवाय आश्वासन के आज तक कोई भी कार्य विद्यालय हित में नहीं किया गया है जिससे क्षेत्रीय जनता और छात्र अपने को ठगा सा महसूस कर रहे है I
    महोदय आपको बताना चाहता हूँ की जौरासी क्षेत्र काफी बीहड़ में होने के बावजूद आज भी 357 छात्र छात्राएं वहाँ पर भविष्य के सुन्दर सपने लिए अपनी पढ़ाई करने को मजबूर हैं !
    महोदय आज पूरे कॉलेज में सिर्फ और सिर्फ 12 अध्यापक रह गए हैं वहाँ पर न ही कोई चपरासी है और न ही कोई बाबू जिस कारण बच्चे स्कूल छोड़कर घर बैठने को मजबूर हो गए हैं, हालात यहाँ तक पहुंच चुके हैं की अध्यापकों को खुद ही स्कूल की घंटी बजानी पड़ती है,!
    अतः आपसे विनर्म निवेदन है की बच्चों के भविष्य और क्षेत्रीय जनता के हित को ध्यान में रखकर यथाशीघ्र खली पदों को भरने का कष्ट करें हमारी समिति और क्षेत्रीय जनता सदा आपकी आभारी रहेगी!
    धन्यवाद-
    प्राथी- हरीश कांडपाल
    पत्रकार (आज तक न्यूज़ चैनल )
    मोबाइल-9415018097

    पसंद करें

  13. सेवा में ,
    माननीय मुख्यमंत्री मोहदय
    उत्तराखंड शासन ,देहरादून उत्तराखंड |
    श्रीमान जी ,
    सेवा मे निवेदन है कि प्रार्थिया शबनम पत्नी स्वर्गीय शाहे आलम निवासी ग्राम सरठेड़ी शाजहांपुर ,थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार हाल निवासी ग्राम कुटेसरा थाना चरथावल जिला मुज़फ्फरनगर की रहने वाली है | प्रार्थिया के पति शाहे आलम की आठ वर्ष पूर्व मृत्यु हो चुकी है | शाहे आलम के नुत्फे से प्रार्थिया के सलीम ,सुहैल,सालिम नाबालिग तीन पुत्र हैं तथा एक लड़की सहनुमा तथा शाहे आलम की दूसरी पत्नी शमसुन्नी है जिसकी चार लड़कियां नाबालिग है | प्रार्थिया के पति व देवरो का प्रार्थिया के ससुर के जीवन काल में ही आपसी बटवारा करके मकान व जमीन काश्त हिस्से के अनुसार कब्जे करा दिए गये थे | जिसके अनुसार प्रार्थिया के पति काबिज थे| प्रार्थिया के पति के मरने के बाद प्रार्थिया व शाहे आलम की दूसरी पत्नी समशूनी काबिज काश्त है ,प्रार्थिया के पति के मरने के बाद प्रार्थिया व शाहे आलम की दूसरी पत्नी समशूनी काबिज काश्त है ,प्रार्थिया ने अपने हिस्से में आई जमीन का आपसी बंटवारा करके अपने हिस्से की जमीन में पापुलर के 140 पेड़ व आम के आठ पेड़ लगा दिए थे | जिन्हे प्रार्थिया ने पाला व परवरिश किया है | प्रार्थिया की पुत्री सहनुमा की उम्र 25 साल हो गयी है जिसकी शादी के लिए प्रार्थिया अपने पापुलर के पेड़ बेचना चाहती है तो प्रार्थिया की सास सन्नो देवर सहरून व समसूनी तथा तालीब व खालिद पुत्रगण सहरून ने एक नाजायज गिरोह बना रखा है जो प्रार्थिया के हिस्से की जमीन को व उसमे खड़े पेड़ो को जबरदस्ती दबंगिए से गैर क़ानूनी तरीके से काटने की फिराक मे है तथा प्रार्थिया को पेड़ काटने नहीं दे रहे है तथा ग्राहकों व प्रार्थिया को मारपीट व गाली गलौच करते है | तथा दिनांक 15 .07 .2019 में सुबह 10 बजे भी प्रार्थिया के साथ मारपीट की जिसकी शिकायत करने पर उपरोक्त व्यक्तियों ने दिनांक 18 .07 .2019 में प्रार्थिया व प्रार्थिया की पुत्री सहनूमा को लात घूंसो व डंडो से मारपीट की तथा गंदी -गंदी गालिया देते हुए एलानिया धमकी दे रहे थे कि हम तुझे जमीन व घर में नहीं घुसने देंगे तथा तुझे व तेरे बच्चो को जान से मार देंगे तथा जबरदस्ती तेरे पेड़ भी काटेंगे तथा मारपीट करके प्रार्थिया व प्रार्थिया की पुत्री के कानो की सोने की बाली भी छीन ली तथा रात्रि में ही प्रार्थिया व प्रार्थिया के बच्चो को घर से निकाल दिया |प्रार्थिया अपने बच्चो को लेकर थाना भगवानपुर में गयी वहां पर पुलिस ने दूसरे पक्ष के व्यक्तियों को बुलाया ,लेकिन ग्राम प्रधान आदिल जो दूसरे पक्ष के व्यक्तियों के साथ मिला हुआ है |पुलिस को कोई कार्यवाही नहीं करने दी | प्रार्थिया को फोरी अंदेशा इन व्यक्तियों से अपने व अपने बच्चो की जान माल का पैदा हो गया है कि वे किसी भी समय मौका पाकर प्रार्थिया के परिवार के साथ कोई संगीन वारदात कर सकते है तथा चोरी से व जबरदस्ती प्रार्थिया के पेड़ो को काटकर खुर्द बुर्द कर सकते है |प्रार्थिया श्रीमान जी के यहाँ फ़रियाद को आयी है |
    अतः श्रीमान जी से प्रार्थना है कि श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार उत्तराखण्ड को आदेश दिया जावे कि वह दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध क़ानूनी कार्यवाही अमल में लावे तथा प्रार्थिया की जमीन व पेड़ो को काटने से रोकने व प्रार्थिया की सुरक्षा का प्रबंध करें |आपकी अति कृपा होगी |
    दिनांक :- 20 .07 .2019 प्रार्थिया
    शबनम पत्नी स्वर्गीय शाहे आलम
    निवासी ग्राम सरठेड़ी शाहजहांपुर ,थाना भगवानपुर
    जिला हरिद्वार हाल निवासी ग्राम कुटेसरा थाना चरथावल
    जिला मुज़फ्फरनगर
    मो० 9084182816

    पसंद करें

  14. सेवा में
    श्रीमान ,
    मुख्यमंत्री
    उत्तराखंड सरकार
    बिषय, अल्मोड़ा जिले के धौलादेवी ब्लॉक में स्थित कन्या इण्टर कॉलेज दन्या की बदहाली के सम्बन्ध में ,
    महोदय यहा पर 250 छात्राएं पढ़ाई करते है और फिर 4 टीचर हैं
    महोदय आपको याद दिलाना चाहता हूँ आपको लिखित
    में सूचित कर चुके है साथ ही शिक्षा मंत्री उत्तराखंड, शिक्षा निदेशक उत्तराखंड, मुख्या शिक्षा अधिकारी अल्मोड़ा से मिलकर कई बार ज्ञापन दे चुके है लेकिन सिवाय आश्वासन के आज तक कोई भी कार्य विद्यालय हित में नहीं किया गया है जिससे क्षेत्रीय जनता और छात्रा अपने को ठगा सा महसूस कर रहे है I
    महोदय आपको बताना चाहता हूँ की दनया क्षेत्र काफी बीहड़ में होने के बावजूद आज भी 250 छात्राएं वहाँ पर भविष्य के सुन्दर सपने लिए अपनी पढ़ाई करने को मजबूर हैं !
    महोदय आज पूरे कॉलेज में सिर्फ और सिर्फ 4 अध्यापीका रह गए हैं वहाँ पर न ही कोई चपरासी है और न ही कोई बाबू जिस कारण बच्चे स्कूल छोड़कर घर बैठने को मजबूर हो गए हैं, हालात यहाँ तक पहुंच चुके हैं की अध्यापकों को खुद ही स्कूल की घंटी बजानी पड़ती है,!
    अतः आपसे विनर्म निवेदन है की बच्चों के भविष्य और क्षेत्रीय जनता के हित को ध्यान में रखकर यथाशीघ्र खली पदों को भरने का कष्ट करें हमारी समिति और क्षेत्रीय जनता सदा आपकी आभारी रहेगी!
    धन्यवाद-

    पसंद करें

  15. सेवा में श्री मान मुख्यमंत्री साहब जय हिन्द ,
    मै हवलदार राजधारी पुत्र श्री हीरामन साहनी ग्राम अलखदेवी पोस्ट प्रेमनगर तहसील गदरपुर जिला उधमसिंह नगर उत्तराखंड का स्थाई निवासी हूं और बोम्बे इंजीनियर ग्रुप एंड सेन्टर भारतीय थल सेना में एक प्रशिक्षिक के पद पर सेवा रत हूं मेरे गाँव अलखदेवी की सडको और नालिओं की हालत बहुत ही दयनीय है कुछ दबंग लोग आबादी की भूमि को खेती के लिए जबरन जोत रहे है और आबादी वाले रास्ते को जबरन खेती के लिए दबंगी से इस्तेमाल कर रहे है मै आप से निवेदन करता हूं की आप एक बार डी. एम. साहब का दौरा हमारे गाँव में रखवा दे,और सर्वे का आदेश देकर आवासीय भूमि को इनके कब्जे से छुड़ाकर भूमि हिन् लोगो को आवास दे I
    ‘धन्यबाद’
    जय उत्तराखंड ,जय भारत

    पसंद करें

  16. सेवा में ,मुख्यमंत्री महोदय उत्तराखंड सरकार। महोदय सन 2018 मैं मेरी गाय को गुलदार द्वारा मार दिया गया। जिसकी मेरे द्वारा रिपोर्ट की गई एवं सभी कारवाही एवं कागज व फोटोज वन विभाग कार्यालय में जमा करवाया गया महोदय वर्ष 2019 नवम्बर,2013से2019 तक जितने भी लोगों के जानवरों को गुलदार ने मारा था सभी को उनके नुकसान की भरपाई सरकार द्वारा कर दी गई परन्तु मुझे मेरे नुकसान की भरपाई नहीं हुई जबकि सरकार द्वारा ये दावा किया जा रहा है कि सभी का भुगतान हो चुका है

    पसंद करें

  17. sir nameste pauri se hu aaj ma aap se jo sikayat lakar aaya hu aaj hamare pauri hospital ki etni batar hai ki docter degi me mast hai our marig paresan hai aap namr newadan hai ki aap kuch karage tabi jake pauri ka kuch hoga ek our dusra jo madicin ditran ka time hai ho 2 baje hai uske baad marig kidar jayga jiske pass pasa hoga o paribet me madicin laga lakin jo gariv hoga o to mar jayga ..so plg exsan sir…..

    पसंद करें

  18. सेवा में
    श्रीमान मुख्यमंत्री जी
    उत्तराखंड सरकार
    विषय -बिजली का पोल जर्जर होने के उपरांत

    चमोली जिले के नारायण बगड़ ब्लॉक के सिरगुर पट्टी ग्रामसभा झिझोणी मैं श्री बलवंत सिंह पुत्र श्री स्वर्गीय मान सिंह के घर के सामने यह पोल बहुत जर्जर स्थिति में है , आजकल आंधी तूफान होने के कारण यह कभी भी गिर सकता है और बच्चों के ऊपर बिजली प्रभावित हो सकता है जिससे कि काफी बड़ी क्षति होने की संभावना है, इसलिए आपसे निवेदन है कि इस पोल को जल्द से जल्द बदलबाने की कृपा कीजिएगा बिजली विभाग में लाइन संचालक श्री नेगी जी तक यह छवि पहुंचाने की कृपा कीजिए, आपका आभार रहेगा, ,कृपया इसको जितना जल्दी हो सके बदलवाने की कृपा कीजिए,
    ग्रामवासी
    प्रेम भंडारी
    9873001776 धन्यवाद🙏🙏

    पसंद करें

  19. सेवा में श्रीमान मंत्री महोदय माननीय त्रिवेंद्र सिंह रावत उत्तराखंड सरकार देहरादून महोदय निवदेन इस प्रकार हैं कि में श्री प्रताप राम स/श्री गुसाईं राम ग्राम पंचायत पोखरी पोस्ट पोखरी तहसील भनोली खंड विकास धौलादेवी जिला अल्मोड़ा महोदय आपसे अनुरोध करता हूं कि मैने महा अप्रैल 2019 को ग्राम्य फेस 2 अल्मोड़ा के अन्तर्गत एक टैंक बनवाया था जो 25000 हजार रूपए की राशि है करके बनवाया गया था जिससे अभी तक कोई भी अधिकारी नाप जोख लेने के लिए तक नहीं आया और नहीं पेमेंट हुई जबकि मेरे साथ साथ विजय कुमार टम्टा स/श्री गोविन्द राम टम्टा, दिनेश सिंह गेरा स/श्री जगन्नाथ सिंह गेरा, पूरन सिंह स/श्री राम सिंह ये सभी लोगो का टैंक एक साथ बनवाया गया था जिससे इन सभी टैंकों की पेमेंट हो चुकी है लेकिन प्रताप राम के टैंक कि पेमेंट नहीं हुई है अगर अधिकारी को फोन करके पेमेंट के लिए कहे तो कहते हैं अब करेंगे किरपा आपसे अनुरोध करते हैं कि जल्दी से जल्दी इस समस्या का समाधान करने की किरपा करे धन्यवाद् जय हिन्द जय भारत जय उत्तराखंड

    पसंद करें

  20. Respected Sir, mai mukesh mandal dolphin college BMLT kiya jiski degree k liye mai 1.5 saal pahle HNB GERWHAL jake apply kiya tha… 1.5 saal k baad bhi meri degree mujhtak nhi pahuchi jis karanvash mera registraion me problem aa rhi h. Hnb gerwal ka har kisi k sath aisa hi beheviour h. HNB mere ghar se 600 km ek side ka h.. jo mere liya har baar mumkin nhi h. mera roll no. 3997476 and enrol no. 1473228 h jo ki maine 2017 me passed out kiya h. please sir aap thoda vishesh dhyan dijiye HNB pe

    पसंद करें

  21. नमस्कार सर,
    निवेदन इस प्रकार है कि हम जिला उधम सिंह नगर, रुद्रपुर, रम्पुरा के वासी हैं। हमारी समस्या यह है कि जिलाधिकारी द्वारा हमे जो टोल फ्री नंबर मिला था उस पर कॉल किये हुए हमें 24 घण्टे से ऊपर हो चुका है परंतु अभी तक राशन सम्बन्धी कोई कार्यवाही यहां पर नही की गई है। यहां के सभी बुजुर्ग तथा वयस्क दोनो नागरिक राशन के लिए इन्तेजार कर रहे हैं लेकिन कोई भी ठोस कदम नही लिया गया है।
    आपसे निवेदन है कि आप जल्दी ही कोई ठोस कदम लेने की कृपा करें तथा रम्पुरा में बुजुर्गों एवं वयस्कों को राशन उपलब्ध कराने की कृपा करें।
    धन्यवाद

    पसंद करें

  22. माननीय मुख्यमंत्री जी प्रणाम

    मुझे नई टेहरी से घनसाली अपने बुजुर्ग मां पिताजी के पास जाना है ,
    पास नहीं बन रहा
    कृपया मदद करें

    पसंद करें

  23. Dear Sir,

    FAKE APP FOR REGISTRATION OF MIGRANTS APP.

    I have applied travelling to Uttarakhand through app. Received approved registration number of 13 number ( 5309039717199 ). But when I want to know the registration status as per requested through message. It is really surprise because It it accepting only 12 digit number instead of 13 digit number.

    This software represent Fake App, Or Uttarakhand Govt, try to make people fool. I don’t know what kindly of Govt are working in uttrakhand , may be illiterate.

    Please note if Govt do not want people to travel in Uttrakhand,, Simple deny them ( people ) instead of make these kind of software..

    पसंद करें

  24. Dear Sir,

    REGISTRATION OF MIGRANTS APP.

    I have applied travelling Delhi to Uttarakhand through app. dt. 30.04.2020. Received approved registration number of 8 number ( 52038302 ). But Still I have not received any information regarding traveling mode .

    Please note if Govt do not want people to travel Delhi to Uttarakhand, so clear confirm pls.

    पसंद करें

  25. ग्राम- खेड़ली मे पीने लायक पानी ना होने की समस्या बनी हुई है और अधिकतर गांव के गरीब, बी.पी.एल. लोग असहाय रूप से हाथ पम्पो का प्रयोग करते हुए वाले अशुद्ध पानी पीने को मजबूर है. गांव मे करीब 1000 लोग रहते है और करीब-2 सभी कृषि कार्य कर रहे है . समस्या को अलग अलग स्तlर पर उठाया गया है जैसे की प्रधानमंत्री पोर्टल/ समाधान पॉर्टल उत्तराखंड/ मुख्यमन्त्री साहब /शहरी विकास मंत्री/स्वजल विभाग / उत्तराखंड जल-संस्थान/ पेयजल विभाग आदि परन्तु कही पर से भी समस्या का कोई समाधान नहि मिला. गांव मे एक पानी की टंकी भी शो-पीस के रूप मे अनुरक्षण के लिये खड़ी है और पानी देने मे असमर्थ है. गांव मे पीने का पानी की समस्या से निजात पाने के लिए नियमानुसार व ग्रामीणों/पीड़तों/उचित व्यक्तियों से पुछ्ते हुए समस्या का सर्वेक्षण से पुष्टी करते हुए आवश्यक कारवाई कराने की किरपा की जाय.

    पसंद करें

  26. SUBJECT; Charging over& above on MRP on packed items
    Sir, In UK state, in hilly region all road side shopkeeper charges (rishikesh,viasi,kodoliya,teen dhara,devperyag …..so no…) over and above on (MRP) on all packed water bottle, cold drinks snacks etc ,their explanation being that their over head are high. Complaint in this matter has already been made by me with Legal metrology office nearly two year back but the department fails to check the illegal activity of the shopkeeper
    As per rule-6 of the packed commodities Rule -2011 formulated under the legal metrology act -2009 it is mandate to display of MRP on all packed goods ,also as per rule 18 (6) says that seller should not alter/erase the price once printed but the owner are in very old habit to omit the price.
    So it is requested to direct the concerned depts. To give a surprise check at road side shop situated in hilly region and villages .The employs of metro.depts. Are not available in office in morning time. I tried so many time on land line no. but always watchman pick the phone.
    The department should also tweak the packed commodities rule to ensure that there is no ambiguity whatever in the law on the subject.
    Thanks
    Er.Dharam singh Bisht
    8360890490
    Village &P.O. Pancur
    Dist. Tehri Garhwal.
    U.K.

    पसंद करें

  27. Sir, Greeting Of the Day!!

    My Name is Dharmbeer Singh Chauhan Village Maina P O Dharasu District Pauri Garhwal Patti Mawalsau. I would like to you just a information regarding a road dispute from Matiyala to Tunakhal. This road was under construction may be 15 year ago but till date not complete. In 21st century Indian governments is not able to complete this road challenges. If you want really stop become migrant from uttrakhand, government look into these type several pending issue. 6 to 7 villager’s will take direct benefit and will save money or time both. Some people has not receive as till day any compensation against their farm, I am also one of them. Government need to issue new compensation as per new rule with interest.

    Thanks with regards
    Dharmbeer Chauhan

    पसंद करें

  28. Mera parnam mananiye siri mukhiya mantri ji ko sir mei ye batana chata hu ki 2015 mei 12 compete ki thi tubse abhi tuk koi police ki bharti nahi ayyi hai sir or police age limit hai 18 to 23 year old now my age is 23 year 5month sir es corona kal mei subki naukari chalegayi sir ab 2021 mei sir ashok ne bharti nikali hai sir March mei ye bharti hai sir eski
    age 24 last kardiziye har state mei police ki age 25 last hai sir mujhe bhi apne desh ki seva karni hai . thankyou sir

    पसंद करें

  29. Sir
    Naveen Kumar dl. No. Up1220120007236 sir mera challan 16-03-2021 ko Haridwar hiyway per 85 ke speed per over speed per Kata challan. Mera dl bhi jama ker liya.3 month ke liye licence suspend bhi ker diya. Me chalaan bherne roshnabad Rto gya waha bole 3 month Bad aana. Dl nahi hone ke karan rozgar Band ho gya please mera dl dilwane ke kipya kre. Me challan jama ker duga. Can’t. 9258322322

    पसंद करें

Leave a reply to SHRI CHAND ASWAL जवाब रद्द करें